पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त हॉकी की नुमाइश करते हुए भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को है, जहां भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा. हालांकि, उस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए खबर अच्छी नहीं है।
उसके साथ वही हुआ है, जिस बात का डर था. सेमीफाइनल में उसे अपने सबसे अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास के बगैर ही खेलना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के स्टार डिफेंडर को 1 मैच के लिए बैन कर दिया गया है।
अमित रोहिदास पर लगा 1 मैच का बैन
भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था. दरअसल, मैच के दौरान उनकी हॉकी स्टिक ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी के मुंह पर जा लगी थी, जिसके एवज में उन्हें रेड कार्ड मिला था. रेड कार्ड मिलने के बाद अमित रोहिदास उस पूरे मैच से तो बाहर रहे ही. अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे।
भारतीय हॉकी फेडरेशन की अपील ठुकराई गई
हॉकी में रेड कार्ड मिलने वाले खिलाड़ी पर 1 मैच का बैन लगना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, ऐसा ना हो इसके लिए भारतीय हॉकी फेडरेशन की ओर से अपील की गई थी. लेकिन, FIH ने भारतीय फेडरेशन की अपील को ठुकराते हुए अमित रोहिदास पर बैन लगा दिया।
FIH ने बयान जारी कर क्या कहा
FIH ने बयान जारी कर कहा कि आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया गया है. वो मैच नंबर 35 यानी भारत और जर्मनी के बीच होने वाले सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे. भारत को उनके अलावा बाकी बचे 15 खिलाड़ियों में से ही सेमीफाइनल की अपनी टीम बनानी होगी।
अमित रोहिदास को कब मिला था रेड कार्ड
अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने की घटना भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले दूसरे क्वार्टर की है. एक शॉट को खेलने के दौरान उनकी स्टिक ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी विल कलनान के चेहरे पर जा लगी थी. हालांकि, ऑन फील्ड रेफरी को उसने कुछ भी सीरियस नहीं लगा था. वो उसे नजरअंदाज करना चाहते थे. लेकिन, ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने फिर वीडियो रेफरल लिया, जिसके बाद अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला।