पेरिस ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए रोमांच से भरा रहा. हालांकि, इस दिन ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी, जिसके कारण मेडल टैली की रैंकिंग में भारत को 8 पायदान का नुकसान हुआ. 9वें दिन भी कोई मेडल हाथ नहीं लगा, जिसके कारण अब खीसककर 58वें स्थान पर जाना पड़ा है।
इस दिन लवलीना बोरगोहेन और लक्ष्य सेन जैसे दो बड़े खिलाड़ी हार गए. हालांकि, हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जाने की खुशी. अब सोमवार 5 अगस्त को 10वें दिन का खेल खेला जाना है, जहां दो मेडल जीतने के मौके होंगे. साथ ही कई भारतीय खिलाड़ी अगले राउंड में जाने के लिए उतरेंगे।
लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच
पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत के नजरिए से सबसे बड़ा मैच लक्ष्य सेन का होने वाला है. वो मलेशिया के शटलर ली जी जिया के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. ये मुकाबला 5 अगस्त को शाम 6 बजे से होगा, यानी उनके पास एक मेडल जीतने का मौका है।
बता दें पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर को ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन और डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
शूटिंग में भी मेडल की उम्मीद
शूटिंग के खेल में भारत को पेरिस ओलंपिक में पहले ही 3 मेडल मिल चुके हैं. आज सोमवार को एक बार फिर शूटिंग में मेडल जीतने का मौका होगा. शूटिंग मिक्स्ड स्कीट टीम के इवेंट में भारत की ओर अनंतजीत सिंह और माहेश्वरी चौहान उतरने वाले हैं. दोनों शूटर्स दोपहर 12.30 बजे से क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेने वाले हैं. अगर वो बढ़ियां प्रदर्शन करते हैं, तो भारत की झोली में एक आ सकता है।
इसका ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल मैच 5 अगस्त को शाम 6.30 बजे से होना है. बता दें माहेश्वरी ने इसके इंडिविजुअल इवेंट में 14वें स्थान, वहीं अनंतजीत सिंह ने 24वें स्थान पर फिनिश किया था. दोनों फाइनल राउंड के क्वालिफिकेशन से चूक गए थे, क्योंकि जबकि फाइनल में जाने के लिए टॉप-6 में आना जरूरी था।
मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला का दिखेगा दम
पेरिस ओलंपिक 10वें दिन मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला एक बार फिर टेबल टेनिस में अपना दिखाती नजर आएंगी. दोनों ने इस खेल के सिंगल्स इवेंट में शानदार खेल दिखाया था और प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं. दोनों ऐसा करने वाली पहली और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं, लेकिन वहां हारकर बाहर हो गई थीं।
हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को 5 अगस्त को एकसाथ मिलकर अपना दम दिखाना है. महिला टेबल टेनिस डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में मनिका और श्रीजा का मुकाबला रोमानिया की एलिजाबेता समारा और बर्नाडेट स्जोक्स के खिलाफ होना है. ये मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत के अन्य मुकाबले
पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारतीय रेसलर निशा दहिया महिला रेसलिंग फ्री स्टाइल के 68 Kg के लिए उतरने वाली हैं. वो शाम 6.30 बजे से प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी. अगर इसे जीतने में कामयाब होती हैं, तो शाम 7.50 बजे से इसका क्वार्टर फाइनल और रात 1.10 बजे से सेमीफाइनल में खेलती हुई नजर आ सकती हैं।
वहीं किरण पहल एथलेटिक्स के महिलाओं की 400 मीटर रेस के पहले राउंड में हिस्सा लेंगी. उनका अलावा नेथरा कुमानन और विष्णु सरवनन नौकायन के लिए उतरने वाले हैं, जबकि अविनाश साबले पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में दौड़ते हुए नजर आएंगे।