पंजाब पुलिस में बडे़ फेरबदल के 24 घंटों भीतर ही प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार की ओर से 9 आइएएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए गए हैं। आलोक शेखर को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा 9 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस दौरान डिविजनल कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत कौर सपरा का तबादला हुआ है। इसके बाद अब 2007 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार जालंधर के नए डिविजनल कमिश्नर होंगे। वहीं जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनकी सूची निम्न है।


तेजबीर सिंह को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी
इसके साथ-साथ अतिरिक्त तौर पर पशु पालन, डेयरी डेवलपमेंट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। जबकि तेजबीर सिंह को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी स्थानीय निकाय विभाग के तौर पर तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ तेजबीर के पास इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, चीफ सेक्रेटरी इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी का भी चार्ज रहेगा।
अजोय शर्मा कल्चर अफेयर्स का चार्ज
वहीं अजोय शर्मा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड कल्चर अफेयर्स का चार्ज दिया गया है। अजोय के पास अतिरिक्त तौर पर फाइनेंस कमिश्नर वन विभाग, प्रमुख सचिव गर्वेनेंस रिफोमस, राहुल तिवारी को प्रशासनिक सचिव साइंस एंड टेकनोलाजी एंड इंवायरमेंट, अतिरिक्त तौर पर प्रशासनिक सचिव पूडा, पावर, चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड का भी चार्ज रहेगा।
कुमार राहुल को एडमिनीस्ट्रेटिव हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, अमित ढाका को एडमिनीस्ट्रेटिव सेक्रेटरी प्लानिंग व डायरेक्टर एमजीएसआइपीए, दिलराज सिंह को एडिमिनीस्ट्रेटिव सेक्रेटरी रुरल डेवलपमेंट एंड पंचायत, प्रदीप कुमार को कमिश्नर जालंधर डिवीजन व गुरप्रीत कौर सपरा को सेक्रेटरी पर्सोनल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।