करनाल की शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में देर शाम दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अपने घर की छत पर खेल रही 9 साल की छोटी बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। दरअसल बच्ची अपनी छत पर खेल रही थी, तभी पड़ोसियों द्वारा पाले हुए पिटबुल डॉग ने बच्ची के घर की छत पर कूदकर उस पर हमला कर दिया। पिटबुल डॉग ने बच्ची के मुंह को इस कदर जकड़ लिया कि कुत्ते की मालकिन ने कड़ी मशक्कत से बच्ची को छुड़वाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी , बच्ची का एक साइड का मुंह पूरी तरह से नोच लिया गया था। हमले में घायल हुई बच्ची बुरी को हॉस्पिटल में लाया गया जहां पर बच्ची क इलाज चल रहा है।