नाभा : नाभा के हरिगढ़ गांव के पास हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तीनों मृतक हथन गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये सभी बीती रात श्री फतेहगढ़ साहिब से सेवा करके टाटा 407 से गांव हथन जिला मालेरकोटला लौट रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी टाटा 407 ने सड़क पर खड़े गन्ने से भरी ट्रॉली को टक्कर मार दी और फिर संतुलन खोकर एक पेड़ से जा टकराई.