चंडीगढ़ – पूर्व आईएएस अधिकारी केबीएस सिद्धू 1200 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले के मामले में सोमवार को पहली बार सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश हुए. विजिलेंस ब्यूरो ने उनसे चार घंटे तक पूछताछ की। इसी बीच उनसे उस दौरान मुख्य रूप से सिंचाई विभाग में हो रहे विकास कार्यों और टेंडर प्रक्रिया से जुड़े सवाल पूछे गए. सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस ने केबीएस सिद्धू को एक प्रोफार्मा भी सौंपा है और सवालों के जवाब भरकर भेजने को कहा है. हालांकि इस मामले में सतर्कता अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।