नई दिल्ली: चीन सहित दुनियाभर के देशों में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं। एक तरफ हाई लेवल बैठकें की जा रही हैं वहीं अब खबर है 27 दिसंबर को देशभर के अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी अस्पताल में मॉक ड्रिल के वक्त मौजूद रहेंगे। केंद्र की तरफ से राज्यों को भी अपील की गई है कि वह भी मॉक ड्रिल करें।