रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ 14 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया. राजस्थान के सवाई माधोपुर से गुजरते हुए इस यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी के साथ कदम बढ़ाए. इसी दौरान रघुराम राजन का एक इंटरव्यू भी सामने आया जिसमें रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था के कई पहलुओं पर चर्चा भी की.
रघुराम राजन ने दिए सवालों के जवाब
राजनीति में आने के सवाल पर रघुराम राजन ने क्या कहा- जानें
रघुराम राजन ने ये भी कहा कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है, साथ ही उनके भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के पीछे की वजह पर जो कयास लगाए जा रहे हैं, उनका कोई आधार नहीं है.
अगले साल के आउटलुक पर रघुराम राजन का क्या है मानना
रघुराम राजन का राहुल गांधी ने भी इंटरव्यू लिया था और उसमें आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने कहा था कि अगले साल पूरी दुनिया में विकास दर में कमी देखी जाएगी. ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है और इसका असर भारत पर भी पड़ने वाला है. भारत में भी ब्याज दरें बढ़ी हैं लेकिन भारत से किया जाने वाला निर्यात लगातार घट रहा है. भारत में जो महंगाई है वो कमोडिटी दामों में उछाल के चलते है, साग-सब्जियों की महंगाई देश के विकास के लिए नेगेटिव काम करेगी.