जालंधर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ब्यास गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 5 युवक अपनी कार में सवार होकर भोगपुर से जालंधर जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक में जा घुसी।