छेड़छाड़ मामले में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रहीं हैं। जूनियर कोच द्वारा बार-बार छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाने के बाद आखिरकार अब जाकर एसआईटी की टीम ने संदीप सिंह से पूछताछ की। मंत्री के घर पहुंची एसआईटी की टीम ने करीब साढ़े 4 घंटे तक संदीप सिंह से पूछताछ की। इस दौरान पीड़ित महिला भी वहीं मौजूद रही और एसआईटी की टीम ने सीन भी रीक्रिएट किया।
दरअसल पीड़ित महिला कोच ने जो आरोप लगाए हैं और जो घटना क्रम पुलिस को बताया है, वह संदीप सिंह के इसी सरकारी आवास का है। इसलिए महिला कोच को क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए मौके पर लाया गया और वह जहां-जहां गई पुलिस ने हर चीज़ को अच्छे से जांचा और क्रमबद्ध तरीके से मैपिंग किया। हो सकता है कि इसके बाद खेल मंत्री को कभी भी पुलिस पूछताछ के लिए सेक्टर 26 थाने बुला सकती है, या फिर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
वहीं पीड़िता की वकील दीपांशु बंसल ने कहा कि, शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस को आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 511 भी लगानी चाहिए थी। वकील ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद आरोपी पर इन दोनों धाराओं को भी एफआईआर में जोड़ा जाएगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे कोर्ट जाएंगे।