लुधियाना : बस स्टैंड के बाहर ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. द्वारा ऑटो चालक से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें ए.एस.आई, ऑटो चालक को चांटे मारता नजर आ रहा है। ऑटो चालक का आरोप है कि ऑटो यूनियन से ए.एस.आई. की सांठ-गांठ है। वह उसे वहां खड़ा होने से रोकते है इसलिए ही ए.एस.आई ने उससे मारपीट की। जबकि दूसरी तरफ ए.एस.आई का कहना है कि चालक ने रांग साइड ऑटो खड़ा किया था, जिससे वहां ट्रैफिक जाम लग रहा था। उसने ऑटो चालक से मारपीट की बात को सिरे से नकारा। उसने ऑटो का रांग साइड का चालान किया।
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार बस स्टैंड केबाहर की है। ऑटो चालक पंकज ने बताया कि वह बस स्टैंड के बाहर सवारियां बैठा रहा था। उसका कहना है कि तभी ए.एस.आई. आया और उससे कागजात मांगे। पंकज का कहना है कि इसके बाद ए.एस.आई. ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। उसने उसकी मिन्नतें की, लेकिन ए.एस.आई. ने उसे गालियां दी और मारपीट की। पंकज का आरोप है कि ऑटो यूनियन के साथ ए.एस.आई. की सांठगांठ है, जिस कारण उसे वहां खड़ा नहीं होने दिया जा रहा था। ऑटो यूनियन वालों के कहने पर ही ए.एस.आई. वहां आया और उससे मारपीट की। इस बारे में ए.एस.आई. पवन कुमार का कहना है कि आॅटो चालक रांग साइड बीच सड़क ऑटो लगाकर सवारियां बैठा रहा था, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा था। उसने उसे ऑटो हटाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। उसका कहना है कि उसने ऑटो चालक से मारपीट नहीं की। उसका रांग साइड चालान किया है।