पंजाब में लोहड़ी का त्योहार हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भरा रहता है। वहीं आज कल लोग पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज डोर का इस्तेमाल बहुत करते है, जो की खतरनाक साबित होता है। कई बार यह डोर गलियों सड़कों पर तारों से लटकती रहती है और आने जाने वाले लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं जिससे वह गंभीर घायल हो जाते हैं या फिर उनकी मौत हो जाती है। इस बात के मद्देनजर पंजाब सरकार ने राज्य में चाइनीज डोर की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति चाइनीज डोर बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बच्चों के माता-पिता से भी अपील की है कि वह उन्हें चाइनीज डोर से होने वाले नुकसान सबंधी जागरूक करे और पतंग उड़ने से रोके।