भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है। हर छोटी से बड़ी जानकारी रेलवे अपने यात्रियों के साथ साझा करता रहता है। गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है। ये फैसला गरीब वर्ग के लोगों को झटका दे सकता है। रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस समेत यहां से चलने वाली कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। इन डिब्बों की जगह अब वातानुकूलित बोगियां लगाने का फैसला लिया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि रेलवे आम यात्रियों पर किराए का बोझ और बढ़ाने जा रहा है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसी में मिलने वाले सुविधाओं को देखते हुए स्लीपर में सफर करने वाले यात्री अब एसी से सफर कर रहे हैं। एसी में वेटिंग लिस्ट को हम काफी दिनों से मॉनिटरिंग कर रहे थे। एसी क्लास की में बढ़ते वेटिंग लिस्ट को देखते हुए कुछ बोगी जनरल के तो कुछ बोगी स्लीपर के घटाकर उनके स्थान पर एसी कोच लगाए जा रहे हैं।