लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन हो चुका है। सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है।
इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अनोरा’ का दबदबा रहा। इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया।
बेस्ट एक्ट्रेस बनीं मिकी मैडिसन
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए एक्ट्रेस मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया।
अनोरा’ के लिए सीन बेकर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
बेस्ड डायरेक्टर का अवॉर्ड सीन बेकर को मिला फिल्म ‘अनोरा’ के लिए। ऑस्कर 2025 में यह सीन बेकर का दूसरा और फिल्म ‘अनोरा’ का तीसरा अवॉर्ड है।
बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी
एड्रियन ब्रॉडी को ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल कैटेगरी में ऑस्कर मिला। सिलियन मर्फी ने यह अवॉर्ड दिया।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म बनी ‘आई एम स्टिल हियर’
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील) को मिला।
द ब्रूटलिस्ट’ ने जीता बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड
‘द ब्रूटलिस्ट’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड मिला, जिसे लोल क्रॉली ने अपने नाम किया।
मॉर्गन फ्रीमैन ने जीन हैकमैन को दी श्रद्धांजलि
जीन हैकमैन को श्रद्धांजलि देते हुए मॉर्गन फ्रीमैन ने कहा, ‘मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया।’
ऑस्कर से चूकी ‘अनुजा’
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने अवॉर्ड जीत लिया है। इसी कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ भी नॉमिनेट हुई थी।