
मोहाली। जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन कहीं हत्या तो कहीं लूट-खसोट और चोरी की वारदात सामने आ रही है। वहीं महिलाओं के साथ स्नैचिंग के मामले तो बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। जबकि ऐसे अपराधियों की धरपकड़ कर आपराधिक वारदातों पर नकेल कसने में पुलिस विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जिले के मोहाली, खरड़, जीरकपुर और डेराबस्सी में सरेआम सड़कों पर लूट-खसोट, मारपीट और स्नैचिंग के अलावा हत्या तक की जा रही है। जबकि पुलिस का दावा है कि जिले में गश्त बढ़ा दी गई है। फिर भी न तो अपराध के मामले रुक रही हैं, न पुलिस का खौफ बदमाशों में दिखाई दे रहा है। देखा जाए तो खरड़ अपराध का एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है, वहीं जीरकपुर और डेराबस्सी भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं।
अब हत्या, डकैती, फायरिंग व हथियारों से हमला करना बदमाशों के लिए आम सा हो गया है। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे जाते हैं। अपराधी लगातार घटनाएं करके पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने उन मामलों को तो सुलझा लिया जिसमें आपसी रंजिश के तहत अपराध हुए लेकिन पेशेवर तरीके से हुई घटनाओं में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। फायरिंग, हत्या, शहर की सड़कों पर व्यवसायी, महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हत्या का प्रयास, लूटपाट और चोरी की वारदातें आम हो गई हैं।
जीरकपुर में वीआईपी रोड पर हुई हत्या
-अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे जीरकपुर की वाआईपी रोड पर पेंटा होम्स वीआईपी टावर के बाहर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर गए।
-खरड़ में सरेआम चलीं दनादन गोलियां
24 फरवरी की रात साढ़े 12 खरड़ में फ्यूचर हाईट्स सोसाइटी के बाहर दो गुट भिड़े। दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। बाद में पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सोहाना में फाड़ दी एसएचओ की वर्दी
सोहाना में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एसएचओ की वर्दी फाड़ दी। शराबी युवकों ने एसएचओ के साथ हाथापाई की क्योंकि वह उन्हें शराब पीने से रोकने गए थे।
खरड़ से किडनैपिंग कर कुकर्म किया
11 जनवरी को खरड़ से पीयू के स्टूडेंट को कार डीलर और सरपंच ने गन पाॅइंट पर किडनैप किया था। उसके साथ कुकर्म कर प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया गया था। पुलिस ने एक माह बाद एफआईआर दर्ज की। आरोपी पकड़ से बाहर हैं।
सीसीटीवी कैमरे ले गए चोर
अपराध करने के लिए पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा रही है, लेकिन चोरों ने इन सीसीटीवी कैमरों को भी नहीं छोड़ा। चोर सीसीटीवी कैमरे की बैटरियां व अन्य उपयोगी सामान चोरी करकेे ले गए। ऐसा तीन बार हो चुका है। पुलिस कैमरे इंस्टॉल करती है और चोर इनकी बैटरियां निकालकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।
अगर शहर में कोई वारदात होती है तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई पर लग जाती है। हाल ही में हुई कई बड़ी वारदातों में पुलिस को सफलता मिली है। खरड़ वारदात में 12 घंटे बाद ही 25 अपराधियों को पकड़ लिया गया था। कुछ वारदातों को हल करने में समय लग जाता है लेकिन उन्हें भी सुलझाया जाता है। अभी कई नशा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। अगर कोई अपराध करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होती है। अपराधी ज्यादा देर पुलिस से छिप नहीं सकते। -हरबीर सिंह अटवाल, एसपी सिटी मोहाली