गंभीर चुनौती मिली
श्रीलंका में भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हार मिली थी। न्यूजीलैंड और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी 12 साल बाद भारत को फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाना। गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू की पिछले महीने इंग्लैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ।इंग्लैंड पर 3-0 की जीत के बाद गौतम गंभीर ने दुबई में पांच स्पिनरों को लेकर जाने की रणनीति बनाई। टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए, लेकिन गंभीर को पता था कि वह टीम से क्या चाहते हैं।
बाद में चुना गया खिलाड़ी बना एक्स फैक्टर
राहुल की भूमिका बदली
केएल राहुल के चयन पर बहुत सवाल उठ रहे थे, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के अपने पुराने साथी को उन्होंने नई भूमिका दी। उन्हें छठे नंबर पर फिनिशर का रोल दिया जबकि वह एंकर के रोल के लिए जाने जाते हैं।
गंभीर की तैयारी का रोहित को मिला फायदा
यही नहीं हार्दिक को सातवें नंबर का रोल दिया गया जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान के अंदर जिस तरह गेंदबाजों का सुंदर प्रयोग किया उसे बाहर बैठकर कोच गंभीर ने तैयार किया। जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारी तो उनकी सबसे ज्यादा आलोचना हुई।
ट्रोल हुए फिर भी जीता खिताब
भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक के रूप में ड्रीम इलेवन से करार है। अधिकतर बड़े खिलाड़ी फेंटेसी लीग का विज्ञापन करते है लेकिन जब गौतम ने फाइनल मुकाबले से पहले एक फेंटेसी लीग एप को लेकर पोस्ट किया तो उन्हें ट्रोल किया गया।
सीरीज दर सीरीज प्रदर्शन
- श्रीलंका से टी-20 सीरीज 3-0 से जीते
- श्रीलंका से वनडे सीरीज 2-1 से हारे
- न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार
- ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज 4-1 से हारे
- इंग्लैंड से टी-20 सीरीज 4-1 से जीते
- इंग्लैंड से वनडे सीरीज 3-0 से जीती
- चैंपियंस ट्रॉफी में पांचों मैच भारत जीता