
नई दिल्ली। अमरीकी नेशनल इंटेलिजेंस की हेड तुलसी गबार्ड ने भारत में लगातार हो रहे पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमलों को इस्लामी आतंक बताया है। सोमवार को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह आतंक भारत और अमरीका समेत कई मिडिल ईस्ट देशों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम आतंकवाद से निपटने के अपने वादे पर कायम हैं। तुलसी रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए भारत आई हैं। तुलसी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्लामी आतंक से लडऩे के अपने वादे को लेकर बहुत क्लियर हैं।
इस आतंक ने हमें घेर लिया है और लगातार अमरीकी लोगों पर खतरा बना हुआ है। यह भारत, बांग्लादेश में लोगों को प्रभावित करता रहा है और मौजूदा समय में सीरिया, इजराइल और मिडिल ईस्ट के कई देशों में लोगों पर असर डाल रहा है। मुझे पता है पीएम मोदी इस खतरे को बहुत गंभीरता से लेते हैं। दोनों नेता इस खतरे को पहचानने और इसे हराने के लिए मिलकर काम करेंगे।
भारत से गहरा जुड़ाव
तुलसी ने भारत के प्रति अपने प्रेम को भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जब भी वह भारत आती हैं, तो उन्हें अपने घर जैसा अनुभव होता है. भारतीय लोगों की गर्मजोशी और आतिथ्य सत्कार की उन्होंने सराहना की. भारतीय भोजन के प्रति अपने प्रेम को साझा करते हुए उन्होंने दाल मखनी और ताजे पनीर से बनी व्यंजनों को विशेष रूप से पसंदीदा बताया।