
Team India Cash Prize BCCI Announced: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। यह तीसरी बार रहा जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। बीसीसीआई ने अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इनामी राशि देने का एलान किया।
बीसीसीआई (BCCI) ने यह जानकारी दी टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। ये इनामी रकम खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी।
बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर 12 साल बाद भारत ने आईसीसी के टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
BCCI ने खोली तिजोरी, Team India को Champions Trophy 2025 जीतने के बाद मिलेगा इतने करोड़ का इनाम
दरअसल, बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team Prize Money) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जीतने के बाद इनामी राशि देने का एलान किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच गंवाया था और उन्होंने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।
अब टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI Announces Cash Reward for India) ने खजाना खोला है और 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर टीम इंडिया को देने का एलान किया। ये इनामी रकम प्लेयर्स, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ समेत सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों को मिलेगी।