
पंजाब में एक बार फिर से मंत्रिमंडल (Punjab Cabinet) में फेरबदल की सुगबुगाहट है। जिस तरह पिछले दिनों किसानों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने अपने सभी पदों को छोड़ने की बात कही गई थी और शुक्रवार को विधानसभा में स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को उनके विधायक मजाक में कह रहे थे कि अब कुर्सी से उतरकर नीचे हमारे साथ आ जाओ, उससे इन संभावनाओं को और बल मिला है।
इन दो मंत्रियों को केजरीवाल ने दिल्ली तलब किया
यह भी पता चला है कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक और बिजली व लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को दिल्ली में तलब किया है।
हालांकि कहा जा रहा है कि इन दोनों मंत्रियों के विभागों की केजरीवाल समीक्षा करेंगे, लेकिन इससे मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि इन दोनों मंत्रियों के विभागों को अलॉट किया गया बजट खर्च नहीं हुआ है। पार्टी में चर्चा इस बात को लेकर भी चल रही है कि क्या यह फेरबदल बजट सत्र के बाद किया जा या फिर तुरंत कर दिया जाए।
फेरबदल की चर्चा क्यों ?
आप सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा क्यों चल रही है? दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद आप सुप्रीमो की पूरी नजर पंजाब पर लगी हुई है और जिस प्रकार से पिछले तीन वर्षों में सरकार की छवि धूमिल हुई है, केजरीवाल हर हालत में उसमें सुधार करना चाहते हैं।
इसीलिए जब पिछले दिनों वह विपश्यना से बाहर आए तो सीधा अमृतसर में अपनी सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. इन्द्रबीर निज्जर के आवास पर चले गए। तभी से राजनीतिक हलकों में चर्चा चल पड़ी है कि क्या डॉ. निज्जर को फिर से कैबिनेट में लाया जा रहा है।
ऐसा करना कोई मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि इस समय भगवंत मान की कैबिनेट में दो सीटें खाली हैं। इनके अलावा राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा को भी कैबिनेट में लाने की चर्चा है। पार्टी ने उन्हें लुधियाना पश्चिम से पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है हालांकि अभी इस सीट पर अभी चुनाव आयोग ने चुनावों की घोषणा नहीं की है।
इन्हें मंत्री बनाने की चर्चा
इन्द्रबीर निज्जर और संजीव अरोड़ा के अलावा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को भी मंत्री बनाने की चर्चा है। यदि ऐसा होता है तो साफ है कि कैबिनेट से एक या दो मंत्रियों की छुट्टी भी होगी। पार्टी अपने वरिष्ठ विधायकों को कैबिनेट में जगह देना चाहती है। ऐसे में प्रिंसिपल बुधराम को या फिर प्रो. बलजिंदर कौर को भी स्पीकर के रूप में जगह मिल सकती है।