इन्होंने पूर्व अकाली मंत्री तोता सिंह के बेटे बरजिंदर सिंह बराड़ उर्फ मक्खन व अन्य लोगों के साथ मिलकर अमीर व निर्दोष लोगों को फंसाने का खेल खेलना शुरू किया था। झूठी एफआइआर दर्ज कर निर्दोष लोगों को केस से बाहर निकालने के लिए रिश्वत ली।

मनजीत कौर की 2018 में कर दी थी हत्या

मामले में गवाह की हो गई थी हत्या मामले में धर्मकोट की महिला मनजीत कौर को सरकारी का गवाह बनाया गया था पर बाद में वह मुकर गई। इस कारण उसके खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी। मनजीत कौर और उसके पति की 21 सितंबर 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

दोषी करार दिए गए अधिकारी

  • तत्कालीन एसएसपी मोगा दविंदर सिंह गरचा
  • तत्कालीन एसपी (हेडक्वार्टर) मोगा परमदीप सिंह संधू
  • तत्कालीन एसएचओ, थाना सिटी मोगा रमन कुमार
  • तत्कालीन एसएचओ, पुलिस स्टेशन सिटी मोगा इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह