
चारों पुलिस अधिकारियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा
एक नाबालिग ने मोगा में लगाया 50 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप
लुधियाना के जगराओं की रहने वाली एक नाबालिग ने मोगा में अप्रैल 2007 में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। कोर्ट में धारा 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज कराए गए बयानों में युवती ने लगभग 50 अज्ञात लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
अमीर व निर्दोष लोगों को फंसाने का खेल खेला
आरोप है कि मोगा की दो सप्लायर महिलाओं के आपसी विवाद के कारण पुलिस से शिकायत की थी। बाद में आरोप लगा कि शिकायत की आड़ में तत्कालीन एसएसपी मोगा दविंदर सिंह गरचा, तत्कालीन एसपी परमदीप सिंह, जांच के दौरान मोगा सिटी थाने बतौर एसएचओ तैनात रहे अमरजीत सिंह व रमन कुमार पर गंभीर आरोप लगे।
निर्दोष लोगों को फंसाने का खेल खेलना शुरू
मनजीत कौर की 2018 में कर दी थी हत्या
मामले में गवाह की हो गई थी हत्या मामले में धर्मकोट की महिला मनजीत कौर को सरकारी का गवाह बनाया गया था पर बाद में वह मुकर गई। इस कारण उसके खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी। मनजीत कौर और उसके पति की 21 सितंबर 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दोषी करार दिए गए अधिकारी
- तत्कालीन एसएसपी मोगा दविंदर सिंह गरचा
- तत्कालीन एसपी (हेडक्वार्टर) मोगा परमदीप सिंह संधू
- तत्कालीन एसएचओ, थाना सिटी मोगा रमन कुमार
- तत्कालीन एसएचओ, पुलिस स्टेशन सिटी मोगा इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह