दिल्ली सरकार ने लोगों को स्वच्छ जल कम दर पर उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार वाटर एटीएम लगाने की घोषणा की है। पहले चरण में दिल्ली के बाजारों व व्यवसायिक क्षेत्रों में इसकी शुरुआत होगी। इससे गर्मी के दिनों में बाजारों में आने वालों को पेयजल से संबंधित होने वाली परेशानी दूर होगी।
योजना पर क्या बोले जल मंत्री?
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “लोगों को सस्ता व स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिए शहर में पांच हजार वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। एटीएम पर उपयोग होने वाली प्लास्टिक की बोतल को वापस लेने की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे कि उनका रिसाइकल कर फिर से उपयोग किया जा सके।”
बाजारों में खरीदना नहीं पड़ेगा पानी
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशानी भीड़ वाले क्षेत्रों व बाजारों में होती है। इस कारण पहले चरण में इन स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। कई क्षेत्रों में पाइप लाइन से पानी नहीं पहुंचता है। इन क्षेत्रों में लोगों को महंगा पानी खरीदना पड़ता है।”
कैबिनेट के पास भेजी जाएगी योजना
वाटर एटीएम लगाकर इनकी परेशानी भी दूर की जाएगी। यह योजना पीपीई मॉडल से शुरू की जाएगी। वाटर एटीएम सही तरह से चले इसके लिए वहां कि बाजार संगठन व आरडब्ल्यूए की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जल्द ही योजना को मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजने की तैयारी है।
AAP सरकार ने बांटे थे 2500 स्मार्ट कार्ड
पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने जुलाई, 2024 में झुग्गी-बस्तियों में चार वाटर एटीएम के साथ इसकी शुरुआत की थी। 2500 स्मार्ट कार्ड भी बांटे गए थे उससे एक दिन में 20 लीटर पानी लिया जा सकता है। पांच सौ वाटर एटीएम लगाने की घोषणा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों में वाटर एटीएम काफी लोकप्रिय हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भी, नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) क्षेत्रों में ये सुविधा पहले से है। अब दिल्ली सरकार शहर भर में 5,000 वाटर एटीएम लगाने की योजना पर काम कर रही है।