
Yashasvi Jaiswal ने Ajinkya Rahane की वजह से मुंबई टीम छोड़ने का लिया फैसला?
जम्मू एंड कश्मीर ने मुंबई को उस मैच में 5 विकेट से हराया था। इस मैच में मिली हार के बाद रहाणे और कोच साल्वी ने यशस्वी के कमिटमेंट पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद युवा ओपनर गुस्से से लाल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई चीफ सेलेक्टर संजय पाटिल ने कहा कि उस हार ने जायसवाल को ऐसा महसूस कराया कि उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है।
Goa के लिए Domestic Cricket खेलेंगे यशस्वी
इसके बाद ये भी कहा जाता है कि जब दो सीजन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुंबई मैनेजमेंट ने उनके शॉट चयन पर सवाल उठाया था, तो जायसवाल को ऐसा लगा उन्हें ही टारगेट किया जा रहा है। बता दें कि जायसवाल ने गोवा टीम का दामन थाम लिया।
उन्होंने कहा कि मुझे गोवा ने एक नया अवसर दिया। कप्तानी का ऑफर मुझे मिला। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा, और जब भी मैं राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।