रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच क बाद रहाणे और जायसवाल के रिश्तों में दरार-सी आई। ऐसा लगता है कि दोनों के बीच अनबन साल 2022 में शुरू हुआ जब रहाणे ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के दौरान विरोधी खिलाड़ी रवि तेजा को स्लेजिंग करने के लिए जायसवाल को मैदान छोड़ने का ऑर्डर दिया था। 

Goa के लिए Domestic Cricket खेलेंगे यशस्वी

इसके बाद ये भी कहा जाता है कि जब दो सीजन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुंबई मैनेजमेंट ने उनके शॉट चयन पर सवाल उठाया था, तो जायसवाल को ऐसा लगा उन्हें ही टारगेट किया जा रहा है। बता दें कि जायसवाल ने गोवा टीम का दामन थाम लिया। 

उन्होंने कहा कि मुझे गोवा ने एक नया अवसर दिया। कप्तानी का ऑफर मुझे मिला। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा, और जब भी मैं राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।