
मनोरंजन डेस्क। विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा ने एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड बनाए है। फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिनों का शानदार सफर पूरा कर लिया है और अब फिर से नए सिरे से रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर दी है। सलमान खान की सिकंदर के रिलीज के बीच छावा की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। फैंस अभी भी सिनेमाहॉल में छावा का रुख कर रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। फिल्म ने आज 52वें दिन भी अच्छी खासी कमाई कर ली है। आपको बताते हैं कि फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है और साथ ही जानते हैं कि फिल्म ने आज कौन सी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 7 हफ्तों में हिंदी और तेलुगु सिनेमाघरों में मिलाकर 609.87 करोड़ रुपये कमाई की है। इसमें तेलुगु वर्जन से हुई कमाई सिर्फ 3 हफ्तों की है क्योंकि छावा हिंदी वर्जन के रिलीज के 4 हफ्ते बाद तेलुगु में रिलीज की गई थी।
50वें और 51वें दिन छावा की कमाई 55 लाख और 90 लाख हुई। यानी फिल्म ने कल तक 611.32 करोड़ रुपए कमाए थे। अब अगर आज की कमाई पर नजर डालें तो 5:35 तक 81 लाख रूपए की कमाई कर लिए हैं और फिल्म की टोटल कलेक्शन 612.11 करोड़ रुपये हो चुका है।
छावा ने तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड
छावा ने रिलीज के 52वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है। इनमें से कई फिल्मों की तो 8वें हफ्ते की टोटल कमाई छावा की आज की कमाई से काफी कम हैं।
- Gadar 2- 55 लाख (8वें हफ्ते की टोटल कलेक्शन)
RRR- 80 लाख (8वें हफ्तें में हिंदी वर्जन से कुल कलेक्शन)
Animal- 20 लाख (52वें दिन का कलेक्शन)
Jawan- 13 लाख (52वें दिन का कलेक्शन)
Pushpa 2- 45 लाख (52वें दिन सभी भाषाओं से हुआ कलेक्शन)
Stree 2- 90 लाख (52वें दिन का कलेक्शन)
Pathan- 20 लाख (52वें दिन का कलेक्शन)
Kalki- 6 लाख (52वें दिन सभी भाषाओं से हुआ कलेक्शन)
Bahubali 2- 1.4 करोड़ (8वें हफ्ते में हुई हिंदी सिनेमाघरों से कमाई जिसे 8वें हफ्ते की शुरुआत के दो दिनों में ही छावा पीछे छोड़ दिया)
2.0- 3 लाख (8वें हफ्ते की टोटल कलेक्शन)