
सबसे ताकतवर AI चिप
बिजनेस के लिए आया गूगल का प्राइवेट नेटवर्क
अब ग्लोबल प्राइवेट नेटवर्क को गूगल ने अपनी सभी एंटरप्राइज के लिए ओपन कर दिया है, जिसे ‘Cloud Wide Area Network (WAN)’ कहा जा रहा है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उन्हें बता दें कि क्लाउड WAN या क्लाउड-बेस्ड वाइड एरिया नेटवर्क, एक ऐसा नेटवर्क है जो क्लाउड के जरिए डेटा सेंटर्स, offices और क्लाउड ऍप्लिकेशन्स को जोड़ता है। कंपनी का कहना है कि यह नेटवर्क 40% फास्ट परफॉर्मेंस और 40% कम कॉस्ट के साथ आता है। बता दें कि Nestlé और Citadel जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से इसे यूज कर रही हैं।
क्वांटम कंप्यूटिंग को बनाया आसान
Google Cloud Next 2025 इवेंट में गूगल ने नया क्वांटम चिप ‘Willow’ भी पेश किया है जिसने तीन दशक पुरानी एक प्रॉब्लम को सॉल्व कर लिया है, जिससे फ्यूचर में बड़े पैमाने पर क्वांटम कंप्यूटिंग को और भी ज्यादा आसान बनाया जा सकेगा।
Gemini हुआ और पावरफुल
यही नहीं गूगल का अब तक का सबसे जबरदस्त AI मॉडल Gemini 2.5 भी लॉन्च हो गया है, जो लोगों के जैसे सोचकर जवाब दे सकता है। यह दुनिया का सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल भी माना जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ Gemini 2.5 फ्लैश एक लो-लेटेंसी और एक तरह का किफायती मॉडल है।