
दुष्कर्म के केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पास्टर बजिंदर सिंह (Pastor Bajinder Singh) के सहयोगी के खिलाफ अब बलौंगी थाने में केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता और उसके पति की पहचान सार्वजनिक करने आरोप
आरोपित पर आरोप है कि उसने पीड़िता के कई वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर पीड़िता और उसके पति की पहचान को सार्वजनिक किया है।
एक वीडियो में आरोपित दूसरे सहयोगी पर फोन पर बात करता हुआ दिखाई देता है, जिसमें सहयोगी उसे (पीड़िता) को आपत्तिजनक शब्द बोलता है।
पीड़िता ने पास्टर के सहयोगी के खिलाफ पुलिस में दी थी शिकायत
इस बारे में पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की और बलौंगी पुलिस ने पास्टर के सहयोगी आशीष राज कुमार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही इन चैनलों को बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।बुधवार को पीड़िता का पति सामने आया और कहा कि पास्टर बजिंदर सिंह के समर्थकों की ओर से यू-ट्यूब चैनलों पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं। पास्टर के समर्थक दावा कर रहे हैं कि इस केस को लेकर मीडिया ने पहले ही पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ माहौल बनाया, जिसके तहत कोर्ट ने पास्टर के खिलाफ फैसला सुनाया।