
हैंडलूम कारोबारी ने पानीपत से गुजरात हो रही शराब तस्करी के बड़े धंधे का राजफाश किया है। हैंडलूम कारोबारी की फर्म के नाम पर आरोपित फर्जी बिल बनाकर माल (कंबल) को ट्रांसपोर्ट पर भेजते थे। कंबल में महंगी शराब रखते थे।
अज्ञात व्यक्ति पर फर्जी बिल बनाने का लगाया आरोप
सूचना पर हैंडलूम कारोबारी ट्रांसपोर्ट पर पहुंच गया। जहां उसकी फर्म के बिल मिले और कंबल में महंगी शराब मिली। कारोबारी की शिकायत पर चांदनीबाग थाना पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है। यमुना एन्क्लेव निवासी विपिन ने बताया कि उसकी अरीजना हेंडफैVब के नाम से फर्म है।
नूरवाला में गोदाम में वह हैंडलूम का काम करता है। वीरवार को उसे सूचना मिली उसकी फर्म के नाम से अज्ञात व्यक्ति फर्जी बिल बनाकर माल को सेक्टर 25 स्थित ट्रांसपोर्ट पर भेज रहा है। सूचना पर वह ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा तो उसकी फर्म के नाम से दो बिल मिले। जांच की तो ये बिल उसकी फर्म के नाम पर फर्जी थे।
रिक्शा चालक बाबू लेकर आया था माल
इन बिल पर तीन बोरे माल ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा था। यह माल भी उसका नहीं है। यह माल रिक्शा चालक बाबू लेकर आया था। उसने रिक्शा चालक से पूछा तो उसने बताया कि इसी फर्म के बिल पर माल के दो बोरे उसने गुजरात ट्रांसपोर्ट सब्जी मंडी, शिव चौक पर भी डाले हैं।
वह इस ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा तो वहां भी फर्जी बिल मिला। उसे शक है कि अज्ञात व्यक्ति अवैध शराब या नशीला पदार्थ या माल गुजरात भेज रहा है।
चेकिंग हुई तो हुआ तस्करी का खुलासा
एएसआई धीरज ने बताया कि वह साथी के साथ मित्तल मेगा माल के पास गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली सेक्टर 25 स्थित एशर ग्रीन ट्रांसपोर्ट पर किसी कंपनी का फर्जी बिल तैयार कर माल गुजरात भेजा जा रहा है। वह मौके पर पहुंचा तो उसे फर्म का मालिक विपिन व ट्रांसपोर्ट मैनेजर ब्रिशमोहन और ई-रिक्शा चालक बाबू मिला।
तीन बोरे बरामद किए। उसके बाद सब्जी मंडी स्थित ट्रांसपोर्ट पर पहुंच वहां से भी दो बोरे बरामद किए। देर रात होने के कारण एक्साइज इंस्पेक्टर से संपर्क नहीं हो पाया। शुक्रवार को एक्साइज इंस्पेक्टर विकास सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनकी निगरानी में माल के बोरे चेक किए तो कंबल के बीच में शराब की बोतलें मिली।