RCB के लिए ग्रीन जर्सी नहीं है लकी

आरसीबी की टीम ने अब तक ग्रीन जर्सी (RCB green Jersey motive) में कुल 14 मैच खेले है, जिसमें उन्हें केवल 4 बार ही जीत मिली है, जबकि एक मैच 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हुआ।

हरे रंग की जर्सी में 14 मैच में से 4 में जीत, 9 हार और 1 मैच बिना नतीजे के रहा। पिछले साल कोलकाता के खिलाफ ग्रीन जर्सी में RCB को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने हरे रंग की जर्सी में आईपीएल में पहला मैच 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ खेला था, जिसे उन्होंने 9 विकेट से हराया था।

RCB Green Jersey Stats: हरे रंग की जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड

  • कुल खेले गए मैच- 14
  • पहले बैटिंग करते हुए जीते- 5
  • बाद में बैटिंग करते हुए जीते-8
  • आरसीबी ने जीते- 4
  • विरोधी टीम ने जीते-9
  • बेनतीजा-1