
बॉलीवुड की दुनिया में सितारों के साथ अफवाहें और विवाद आम बात माने जाते हैं। कभी-कभी ये अफवाहें इतनी गंभीर हो जाती हैं कि कलाकारों को खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए मुश्किल कदम उठाने पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल के साथ, जब उनके खिलाफ ड्रग्स लेने की अफवाहें इतनी बढ़ गई थीं कि उन्हें अपने ही माता-पिता को सफाई देनी पड़ी थी। ये किस्सा खुद ईशा देओल ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में साझा किया है।
ड्रग्स की अफवाहों ने बढ़ाई चिंता
साल 2010 में मीडिया में ऐसी खबरें तेजी से फैलने लगी थीं कि ईशा देओल ड्रग्स की लत का शिकार हो चुकी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईशा अलग-अलग तरह के नशीले पदार्थों का सेवन कर रही हैं और हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि उन्हें रिहैब भेजने की नौबत आ गई है। इन अफवाहों ने न केवल ईशा को, बल्कि उनके माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को भी अंदर से झकझोर कर रख दिया था।
ईशा देओल की सफाई और ब्लड टेस्ट की पेशकश
इन बेबुनियाद आरोपों से परेशान होकर ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी से खुद का ब्लड टेस्ट कराने की बात कही थी, ताकि वह साबित कर सकें कि वह ड्रग्स नहीं लेतीं। उन्होंने अपनी मां से कहा कि उन्हें किसी भी टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह उनके सम्मान और परिवार की साख का सवाल बन गया था।
ईशा ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि वह पार्टी करती हैं, दोस्तों के साथ एंजॉय करती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह ड्रग्स की आदी हैं। इन अफवाहों की वजह से वह काफी डिप्रेस भी हो गई थीं और मानसिक तौर पर यह समय उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।
शादी, तलाक और अब का जीवन
ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं। हालांकि साल 2024 में ईशा और भरत का तलाक हो गया। तलाक के बाद से ईशा अपनी मां हेमा मालिनी के साथ ही रह रही हैं और अपने निजी जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं। बात करें उनके करियर की तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पिछले कुछ समय से वह फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं।