
बाजवा ने सहयोग नहीं किया: पुलिस
उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी सवालों का जवाब दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा ने सहयोग नहीं किया। अब वह बाजवा (Partap Singh Bajwa News) पर दहशत फैलाने के मामले में सख्ती कर सकती है। बाजवा ने दर्ज एफआईआर रद कराने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने कोर्ट से पुलिस की ओर से उन पर किसी भी कठोर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।
बाजवा ने सीएम मान पर लगाया गंभीर आरोप
बाजवा ने कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया और पंजाब सरकार ने इसे राजनीतिक हथियार बनाकर खुफिया एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। उनका बयान ऐसे पेश किया मानो यह देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता के लिए खतरा हो। उन्होंने टीवी इंटरव्यू में पुलिस को ‘निक्कमी’ कह आलोचना की थी और क्योंकि गृह विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान इसके लिए जिम्मेदार हैं, यह बात उन्हें नागवार गुजरी और बदला लेने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई।
बाजवा से 25 प्रश्न पूछे, बचे 32 बमों की कोई भी जानकारी नहीं दी
बाजवा दोपहर 2:35 बजे पुलिस जांच में शामिल होने के लिए साइबर थाने गए और देर सायं लगभग आठ बजे बाहर आए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से लगभग 25 प्रश्न पूछे गए। पुलिस ने पंजाबियों की सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखकर बाजवा से सोर्स की जानकारी मांगी थी।