
कश्मीर तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Kashmir Vande Bharat Express Inauguration) के उद्घाटन की तारीख एक बार फिर टाल दी गई है। जनवरी से लेकर अप्रैल तक यह तीसरी बार है जब कश्मीर तक ट्रेन का उद्घाटन की तारीख को बदला गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 19 अप्रैल की जम्मू-कश्मीर यात्रा स्थगित हो गई है। जिसके चलते बहुप्रतिक्षित कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत रेल सेवा और ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का उद्घाटन भी टल गया है।
रेलवे प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर दौरा स्थगित होने का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 18-19 अप्रैल को कटड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है। इस संबंध में रेलवे के कश्मीर के चीफ एरिया मैजेनर साकिब यूसुफ यत्तू ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा फिलहाल टल गया है, नई तिथि के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है यह दौरा जल्द होगा।
पहले भी कई बार बदली गई तारीख
- 26 जनवरी: 8 जनवरी को रेलवे ने कश्मीर तक ट्रेन का अंतिम निरीक्षण किया गया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने कश्मीर तक ट्रेन चलाने को हरी झंडी दिखा दी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 26 जनवरी को कश्मीर तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
- 17 फरवरी: 12 फरवरी को रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी, 2025 को श्रीनगर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। लेकिन दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ समारोह के कारण पीएम मोदी का यह दौरा भी टल गया।
- 19 अप्रैल: इसके बाद 19 अप्रैल उद्घाटन की तारीख निश्चित की गई। लेकिन खराब मौसम या किसी अन्य वजह से एक बार फिर कश्मीर तक ट्रेन का सपना अधर में रह गया।
- अब कब नई तारीख की घोषणा होगी, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।
कश्मीर तक चलेगी ट्रेन
बता दें कि कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन रियासी, संगलदान, बनिहाल, कांजीगुंड, अनंतनाग से होते हुए श्रीनगर तक पहुंचेगी। ट्रायल से लेकर निरीक्षण से जुड़े सभी काम पूरे हो चुके हैं।