
एपल प्रोडक्ट से निखर रही है क्रिएटिविटी
सिनेमाई मोड के साथ क्लॉस्ट्रोफोबिया
लॉस एंजिल्स के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी अवार्ड विजेता जीतने वाली फिल्म ‘सकुलेंट’ की फिल्ममेकर अमृता बागची का मानना है कि फिल्म मेकिंग डिजाइन, एक्टिंग, सिंगिंग और राइटिंग सभी आर्ट-फॉर्म का संगम है। यह शॉर्ट फिल्म मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो औपनिवेशिक युग के नील किसानों के कंकालों पर आधारित है, जिनके भूत वापस आते हैं।फिल्म में इमर्सिव, क्लॉस्ट्रोफोबिक थीम शूटिंग के लिए उन्होंने शुरुआत में मॉन्टेज शूट के लिए सिनेमेटक मोड का यूज किया है। आईफोन से शूट इन दृश्यों को देखकर कर लगता है कि उन्हें किसी हाई बजट वाले सिनेमेटिक कैमरा से फिल्माया गया है। अमृता कहती हैं कि इस फिल्म को उन्होंने आईफोन 16 प्रो मैक्स से शूट किया है और मैं लगातार अपनी क्रिएटिविटी में सुधार कर रही हूं।
ProRes के साथ कोस्टल कैनवास
डायरेक्टर रोहिन रविंद्रन नायर बताते हैं कि उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘कोवर्टी’ की शूटिंग आईफोन 16 प्रो मैक्स से की है। उन्होंने बताया कि आईफोन के साइज के कारण उन्होंने कई बार टाइपराइटर के अंदर फोन रखकर POV कैप्चर किया है। इससे उन्हें कई जीवंत दृश्यों को आसान से शूट करने में मदद मिली है। इसके साथ ही आईफोन के ब्लूम फिल्टर से उन्हें केरल के कोस्टल लाइफस्टाइल को शूट करने में काफी मदद मिली है।
आईफोन का एक्शन मोड भी है कमाल
शॉर्ट फिल्म ‘मंग्या’ की शूटिंग में आईफोन ने डायरेक्टर चाणक्य व्यास की कई प्रोब्लम सॉल्व कर दी। वे बताते हैं कि आईफोन के एक्शन मोड के साथ वे कई टेक भी शूट कर सकते हैं यह इतना प्रभावशाली है उन्हें पारंपरिक गिंबल की जरूरत नहीं पड़ी। इसके साथ ही आईफोन 16 प्रो मैक्स की स्टूडियो-क्वालिटी माइक के साथ वे आवाजों को अलग-अलग लेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैकबुक प्रो के लिस्क्विड रेटिना XDR डिस्प्ले की भी तारीफ की है, जिससे उन्हें एडिटिंग में काफी मदद हुई।
आईफोन के स्लो-मोशन सीन
फिल्म मेकर शालिनी विजयकुमार की कॉमेडी हॉरर फिल्म सीइंग रेड के दृश्य आईफोन और आईपैड से शूट किए गए हैं। वे बताती हैं कि आईफोन 16 प्रो मैक्स से शूट किए स्लोमोशन क्लिप उन्होंने 4K120 फ्रेम पर सेकेंड पर शूट किए हैं। इसके साथ ही कुछ सीन के लिए उन्होंने आईपैड के प्रोक्रिएट का भी यूज किया है। उनका मानना है कि आईफोन से फिल्म बनाने की थीम, टेक्नोलॉजी और दूसरी जटिलताओं को काफी आसान कर दिया है।