
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। इस बार यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है।
इसमें खून से लेकर हृदयरोग आदि की जांच करानी पड़ती है। इसके लिए नागरिक अस्पताल में रोजाना 20 के करीब लोग अपना मेडिकल कराने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बैंक में भी पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इसलिए बैंकों में भी पंजीकरण कराने वालों की भीड़ लग रही है।
सुबह से ही लाइन में खड़े रहे श्रद्धालु
अमरनाथ यात्रा पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला अस्पताल में श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बन रहा है। अब तक 200 से अधिक श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका हैू। नागरिक अस्पताल में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचकर लाइन में लग रहे हैं ताकि स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवा सकें। एक श्रद्धालु के मेडिकल में करीब 40 मिनट का समय लग रहा है। इसमें चिकित्सक शुगर से लेकर बीपी, खून व अन्य जांच कर रहे हैं।
बीमारी से ग्रस्त लोगों का मेडिकल निरस्त
मेडिकल कराने के लिए आने वाले लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें किस तरह की बीमारी है। जिनकी बीमारी ज्यादा है उनका मेडिकल निरस्त भी किया जा रहा है। अधिकतर श्रद्धालु पहले जत्थे में ही यात्रा करना चाहता है। इसलिए वह पूरी तैयारी कर रहे हैं। नागरिक अस्पताल में मेडिकल बनाने के बाद यात्री अपना पंजीकरण कराने के लिए बैंक में पहुंच रहे हैं। यहां पर पंजीकरण होने के बाद ही यात्री अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे।
कार्यवाहक पीएमओ डॉ. पृथ्वी का कहना है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोग अपना मेडिकल कराने के लिए पहुंच रहे हैं। सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।