
जिलाधिकारी ने पीएम व सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम को सफल बनाएं। कोई भी अपने निर्धारित कार्य में लापरवाही नहीं करे, वर्ना कार्रवाई होगी।
20 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा, आगमन से प्रस्थान तक का खाका खींचा। कहा कि जनता की सुरक्षा, सभा के समय वाहनों के दबाव, आने-जाने वाले लोगों के कारण आमजन को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसी आगंतुक को कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि समन्वय से बेहतरी लाकर बिना बाधा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए जीतोड़ मेहनत करनी है।
इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरिदत्त नेमी, एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, एसीएम प्रथम राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जयसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह व घाटमपुर, बिल्हौर, नर्वल और सदर तहसीलों के एसडीएम समेत अन्य अफसरों को जिम्मा सौंपा।