
45 मिनट का है शाे
इसके बाद बादलगढ़ के किले के आगरा किला में परिवर्तन, दिल्ली सल्तनत, मुगल साम्राज्य का चरमोत्कर्ष, छत्रपति शिवाजी महाराज के औरंगजेब के दरबार में आने, औपनिवेशिक ब्रिटिश काल और स्वतंत्र भारत की झलक दिखाई दी। 45 मिनट के शो में लाइट, साउंड और पटकथा को बयां करती आवाज ने चित्र खींच दिया, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया, लोग आकर्षित होते गए।
लाइट एंड साउंड शाे से बढ़ेगा रात्रि प्रवास
एसपी सिंह बघेल ने कही ये बात
मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी मंत्रालय पंचायती राज मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा किला में पुन: लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ हुआ है, इसमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति और रीति रिवाज भी दिखाई देंगे। महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक पक्षालिका सिंह आदि मौजूद रहे।
ये है टिकट
शो का 7 वर्ष तक के बच्चे: निश्शुल्क (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों)
8-17 वर्ष की आयु: वयस्क टिकट का 50 फीसद लिया जाएगा।
वयस्क (राष्ट्रीय): 300 रुपये
वयस्क (अंतरराष्ट्रीय): 800 रुपये का टिकट लगेगा
शो में खास
- शो की पटकथा प्रसिद्ध फिल्म निर्माता डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लिखी है
- हिंदी के शो में वोइस ओवर हरीश भिमानी और अंग्रेजी के शो में वोइस ओवर अभिनेता कबीर बेदी का है
- प्रोजेक्शन डिजाइन वैश्विक विरासत स्थलों पर काम करने वाले राश एश्टन ने किया है
- रेनकोट और हजार चौरासी की मां में संगीत देने वाले देबोज्योति मिश्रा ने शो को संगीतबद्ध किया है
- शो का निर्माण ट्राइ कलर इंडिया शास्पील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है
- शो के निर्देशक हिमांशु सभरवाल, साउंड डिजाइन प्रतीक बिश्वास और लाइटिंग डिजाइन दिनेश वर्मा का है
हर रोज हिंदी और अंग्रेजी में एक−एक शो, फतेहपुर सीकरी में भी होगा शो
विश्व बैंक सहायतित प्रो-पुअर टूरिज्म डवलपमेंट प्रोजेक्ट में 8.42 करोड़ रुपये से तैयार अत्याधुनिक प्रोजेक्शन मैपिंग तकनीक युक्त ‘रंग-ए-आगरा: युगों का सफर’ शो का प्रतिदिन शाम 7:30 से रात 8:15 बजे तक हिंदी और रात 8:30 से रात 9:15 बजे तक अंग्रेजी में शो होगा। टिकट आगरा किला पर उपलब्ध होने के साथ ही ऑनलाइन बुक की जा सकेंगी। प्रत्येक शो में अधिकतम दर्शक संख्या 300 रहेगी।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि फतेहपुर सीकरी में भी जल्द ही लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ कराया जाएगा, स्क्रिप्ट के स्तर का काम बाकी है।