
मुसलमानों ने काली पट्टियां बाध नमाज पढ़ी
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिमों ने राज्य के आठ जिलों जालंधर, मोगा, पठानकोट, गुरदासपुर, लुधियाना, बठिंडा, नवांशहर व होशियारपुर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।लुधियाना सहित कई जिलों में हाथ में काली पट्टियां बांध कर नमाज भी पढ़ी। पंजाब के शाही इमाम व मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा आतंकी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया है।
सड़क पर चिपके पाकिस्तान के झंडे
पटियाला के सनौरी अड्डा इलाके में सड़क पर चिपके झंडे शुक्रवार को खूब चर्चा का विषय बने रहे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के रोष में किसी ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे चिपका दिए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर लगे पाकिस्तानी झंडों को देखकर कई लोग हैरान रह गए, जबकि कुछ ने इन्हें पैरों तले कुचलकर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान कई लोग झंडों के साथ फोटो और वीडियो बनाते हुए भी नजर आए, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस बात का पता भी नहीं चल सका कि पाकिस्तान के झंडे सड़क पर चिपकाए किसने हैं। बता दें कि आतंकी हमले के बाद लोगों में काफी रोष है और हर व्यक्ति अपने अपने ढंग से रोष जाहिर कर रहा है। वहीं कर्नाटक के कालबुरगी में रोड पर पाकिस्तान के झंडे वाले स्टिकर रख प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के छह सदस्यों को काबू किया है।