
हरियाणा सरकार ने उन परिवारों को आय की जांच करवानी शुरू कर दी है जो कि दावा कर रहे हैं कि वे कुछ नहीं कमाते। सरकार को संदेह है कि यदि वे कुछ नहीं कमा रहे तो अपना जीवन यापन कैसे कर रहे हैं। इसलिए सरकार ने खुद को अकेला बताने वालों लोगों की भी फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू कर दी है।
जिले में 3200 परिवार ऐसे हैं जिनके परिवार पहचान पत्र में शून्य आय है। इनकी जांच के लिए 530 शिक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्योंकि सरकार को संदेह है कि कहीं खुद की आय शून्य दिखाकर ये परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ तो नहीं ले रहे।
मंगलवार से इनकी जांच शुरू हो चुकी है। इसी प्रकार से परिवार पहचान पत्र में 2387 ऐसे व्यक्ति हैं जो कि खुद को अकेला बताकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। गांवों में तैनात सीपीएलओ इनकी भी जांच करेंगे कि वास्तव में ये अकेले हैं या फिर जानबूझकर इन लोगों ने अपनी सिंगल आईडी बनवाई हुई है। जिले में 80 साल की उम्र से अधिक के 97 बुजुर्ग है जो कि खुद को अकेला बता रहे हैं।
71,600 लाडो लक्ष्मी खातों की वेरिफिकेशन शुरू
हरियाणा सरकार ने सभी जिलों को आदेश जारी किए कि 18 साल से 60 वर्ष की आयु की जिन महिलाओं के बैंक खाते हैं, उनकी वेरिफिकेशन की जाए। सरकार इनकी वेरिफिकेशन करवाकर ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ उनके खातों में डालेगी। सिरसा में करीब 71600 खातों की वेरिफिकेशन पेंडिंग है। जबकि खाते 95 हजार थे। कुछ खाते बंद हो गए। अब क्रिड के सीपीएलओ ने इनकी जांच शुरू की है तो करीब 1500 खातों की वेरिफिकेशन शुरू हुई है।