
‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो’
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी के बीच बातचीत के कुछ कथित ऑडियो और चैट सामने आई है। यह ऑडिया/चैट ज्योति और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े एक शख्स अली हसन की बातचीत के हैं।
ज्योति के अकाउंट में कहां से आता था पैसा?
ज्योति मल्होत्रा मामले में जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसके चार बैंक अकाउंट हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्योति के एक बैंक खाते में दुबई से लेन-देने के सबूत मिले हैं।
जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि आरोपी को पैसे कहां और किस-किस सोर्स से मिल रहे थे। हिसार पुलिस ने ज्योति की तीन मोबाइल और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली आम लड़की है, जो लग्जरी लाइफ की शौकीन है। 55 गज का मकान, जिसमें तीन छोटे कमरे हैं।
पिता कारपेंटर हैं, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं होती है। ज्योति के चाचा की पेंशन से घर खर्च चलता। माता-पिता की अकेली औलाद है। 20 साल पहले ही माता-पिता का डिवोर्स हो चुका है।
ज्योति की पढ़ाई लिखाई हिसार में ही हुई। एफसीजे कॉलेज हिसार से ग्रेजुएशन करने के बाद वह दिल्ली आ गई। यहां पीजी में रहती। 20 हजार रुपये सैलरी पर एक नौकरी करने लगी।
कोविड के दौरान कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया तो हिसार लौट गई। लंबे समय तक बेरोजगार होने के बाद उसका ध्यान सोशल मीडिया पर गया। उसने भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे उसको सोशल मीडिया से कमाई होने लगी।
ज्योति मल्होत्रा की कहानी कहां से शुरू हुई?
हाय फ्रेंड्स, ”सत श्री अकाल। मैं यूट्यूब पर नई हूं। मुझे आपका प्यार और समर्थन की जरूरत है। अब आपको वीडियो के बारे में बताती हूं, इसे मैंने मनाली में क्लिक कराए अपने फोटो के साथ एडिट किया है। उम्मीद करती हूं कि आपको यह जरूर पंसद आए।”
हरियाणा के हिसार से आने वाली और दिल्ली में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो के विवरण में यह लिखा था। ज्योति ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो अगस्त 2019 को पोस्ट किया था। उसके बाद 2021 तक उसने उत्तर भारतीय स्टेट में कई वीडियो बनाए और यूट्यूब पर अपलोड किए।
विदेशी यात्राएं के बाद वायरल होने लगे वीडियो
ज्योति के शुरुआती वीडियो में दिल्ली में मिलने वाले सस्ते कपड़े, ज्वेलरी, स्लीपर खरीदने और खाने-पीने पर आधारित हुआ करती थीं। 2021 तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो दिल्ली में सस्ती ज्वेलरी खरीदने के तरीके पर था। फिर 2024 में ढाका और नेपाल की यात्रा की।
इससे उसके फॉलोवर्स बढ़े, लेकिन पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा और पाकिस्तान के बारे में अपने विचारों पर बनाए वीडियो वायरल होने लगे। इसके बाद उसने चीन, इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्राएं कीं। मार्च 2025 में उसने पाकिस्तान पर वीडियो की एक सीरीज चलाई, जिसमें हर वीडियो पर लाखों में व्यूज आए।
पाकिस्तानी दूतावास में पार्टियों में होती थी शरीक
जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर दानिश से करीबी संबंध थे। उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो से पता चला कि वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान नेशनल डे की पार्टी में शामिल हुई थी।
वीडियो में वह स्पेशल इनविटेशन होने की बात कहती है। इसी वीडियो में वह पाकिस्तान की यात्रा और वहां फिर से जाने की इच्छा जताती है। एक पाकिस्तानी अफसर से बात करती है, जिसे दानिश जी कहकर संबोधित करती है।
हरियाणा पुलिस के आतंकवाद निरोधी विंग का कहना है कि पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश (असली नाम- एहसान-उर-रहीम) से ज्योति की मुलाकात 2023 में हुई, जब उसने पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन किया था। उसके बाद से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे।
बता दें कि भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को जासूसी के आरोप में 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया था।
किसने की ज्योति के विदेशी टूर की व्यवस्था?
जांच में पता चला कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अफसर अली हसन ने आरोपी ज्योति के पाकिस्तान जाने पर उसके बेरोक-टोक घूमने और फाइव स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की थी।
जासूस ज्योति हसन अली से कैसे मिली?
जांच एजेंसियों की जांच में पता चला कि जब वह वीजा के लिए पाकिस्तानी दूतावास गई, तभी दानिश संग एक-दूसरे का नंबर भी शेयर कर लिया। इसके बाद से दोनों में बातचीत होने लगी। साल 2023 में जब ज्योति पहली बार पाकिस्तान गई थी, तब दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा था।
बाद में पाकिस्तान में ज्योति को पुलिस सिक्योरिटी दी गई। ज्योति पाकिस्तान में जिस फाइव स्टार होटल में ठहरी थी, उसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था।
पाकिस्तान में अली हसन ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य अधिकारियों से मिलवाया। यहां उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज से हुई। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया और किसी का संदेह न हो, इसलिए नंबर को रट रंधावा के नाम से सेव कर लिया।
पाकिस्तान से लौटने के बाद वह आईएसआई के लिए काम करने लगी। वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट व अन्य सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारियां साझा करने लगी।
जांच एजेंसियों की रडार पर कैसे आई ज्योति मल्होत्रा?
सुराग नंबर-1: पाकिस्तान से जुड़े तार
पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के तार पंजाब से जुड़े। दरअसल, 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान के आतंकवादियों पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जांच एजेंसियां पूरे देश में एक्टिव थीं। 8 मई को संदिग्ध गतिविधियों पर पंजाब के मलेरकोटला को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गजाला खातून को गिरफ्तार किया था।
सुराग नंबर-2: गजाला को भेजे जा रहे थे पैसे
जांच एजेंसियों को पूछताछ में पता चला कि एक विधवा महिला गजाला 27 फरवरी को पाकिस्तानी वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास गई थी। गजाला की दानिश से मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर ले लिया। फिर फोन पर बातें होने लगी।
सुराग नंबर-3: दानिश पर रखी नजर
पुलिस ने 9 मई को गजाला के साथी यामीन मोहम्मद को भी धर लिया। दानिश के दूसरे राज्यों में सोर्स के बारे में भी पूछताछ की। उधर, केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश के बारे में जानकारी जुटाई।
सुराग नंबर-4: पाकिस्तान के पक्ष में नैरिटिव बनाना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद ज्योति ने जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान वह पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बनाती नजर आई। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर होने के बाद भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा।