
ऐसे में 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब के पास मौका होगा कि वह पहला खिताब जीत सके। वहीं, हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम का सफर समाप्त हुआ। बता दें कि बारिश की वजह से क्वालीफायर-2 मैच देर से शुरू हुआ और देर में मैच होने के चलते कुछ लोगों ने मैच के मोमेंट्स को मिस किया। ऐसे में आज आपको बताते हैं क्वालीफायर-2 मैच के टॉप-5 वायरल मोमेंट्स।
PBKS vs MI Qualifier-2 मैच के 5 Viral मोमेंट्स
1. श्रेयस अय्यर को प्रीति जिंटा ने मारी आंख
2. चहल ने लिया विकेट तो झूम उठीं रूमर्ड GF महवाश
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवाश के साथ काफी समय से जोड़ा जा रहा है। आरजे महवाश चहल की टीम पंजाब को लगातार सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में दिखती हैं। क्वालीफायर-2 में भी वह टीम को सपोर्ट करने आईं थी और जब चहल ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया तो वह खुशी के मारे उछल पड़ी। उनका रिएक्शन तेजी से कैमरा में कैद हो गया।
3. हार्दिक बीच मैदान रोने लगे
मुंबई इंडियंस की पंजाब द्वारा मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अपना दर्द नहीं छिपा सके। मैच के बाद बीच मैदान पर हार्दिक को रोते हुए और दर्द में देखा गया। उनकी इस तस्वीरों से ही ये समझ आ रहा है कि उन्हें इस हार से कितना गहरा जख्म मिला है
4. श्रेयस और शशांक के बीच कहासुनी हुई
मुंबई बनाम पंजाब के मैच के बाद एक विवाद सामने आया। कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर गुस्सा हुए। उन्होंने शशांक से हाथ नहीं मिलाया और आगे बढ़ गए। सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि अय्यर ने शशांक को अपशब्द भी कहे। ये मामला 17वें ओवर का रहा, जब शशांक रन आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद को मिड ऑन पर खेलने के बाद वह आराम से रन भाग रहे थे। हार्दिक ने इस दौरान तेजी से गेंद उठाकर थ्रो कर दिया। हार्दिक का थ्रो आकर विकेट पर लग चुका था
5. रोहित और नीता अंबानी ने हार के बाद पकड़ा माथा
मुंबई इंडियंस की हार के बाद मालकिन नीता अंबानी काफी निराश नजर आई। उनका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई की हार के बाद अपना माथा पकड़ते नजर आई। उनके अलावा रोहित शर्मा भी टीम की हार देखकर मुंह छिपाते नजर आए।