
RCB PBKS Grand Finale: आईपीएल 2025 फाइनल मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेला जाना है। दोनों ही टीमें की नजरें अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी। इस खिताबी भिड़ंत से पहले आरसीबी और पीबीकेएस की टीम को झटका लगा है, क्योंकि दोनों टीमों के स्टार प्लेयर फाइनल मैच को मिस कर सकते हैं।
आरसीबी के स्टार बैटर फिल साल्ट के आईपीएल 2025 फाइनल मैच खेलने पर संशय बना हुआ है, क्योंकि उन्हें फाइनल से एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन में नहीं देखा गया था।
इसके बाद ये खबरें तेजी से उड़ने लगी कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से घर रवाना हो गए हैं। अगर साल्ट फाइनल नहीं खेलते तो टीम टिम सीफर्ट को मौका दे सकती है। वहीं, पंजाब की टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी फाइनल मैच खेलने पर संशय बना हैं।
Phil Salt और टिम डेविड मिस कर सकते हैं फाइनल
दरअसल, आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 फाइनल मैच से पहले टेंशन में हैं, क्योंकि टिम डेविड जो कि हैमस्ट्रींग इंजरी से जूझ रहे हैं, वह फाइनल मैच को भी मिस कर सकते हैं। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने उनको लेकर अपडेट देते हुए एक दिन पहले कहा था कि मुझे टिम डेविड के बारे में कोई आईडिया नहीं। डॉक्टर्स हमें शाम तक बताएंगे।
वहीं, आरसीबी की टीम की तरफ से फिल साल्ट ने इस सीजन में RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी विस्फोटक शुरुआत ने टीम को कई मैचों में ठोस शुरुआत करने में मदद की और विराट कोहली के साथ उनकी साझेदारी ने भी टीम को मजबूती दी है। ऐसे में, फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनकी अनुपस्थिति टीम के बल्लेबाजी क्रम पर सीधा असर डाल सकती है। अगर साल्ट नहीं खेलते हैं, तो RCB की टीम उनकी जगह टिम सीफर्ट को मौका दे सकती है।
Yuzvendra Chahal का भी फाइनल खेलने पर संशय
आरसीबी ही नहीं, बल्कि पंजाब किंग्स की तरफ से फाइनल में युजवेंद्र चहल के मैच खेलने पर संशय बना हुआ है। चहल जो क्वालीफायर-2 मैच से पहले पिछले तीन मैच इंजरी की वजह से मिस कर चुके थे, उन्होंने क्वालीफायर-2 में 1 विकेट ही लिया। उनके भी फाइनल मैच खेलने पर संशय बना है।