ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की फोन पर 35 मिनट की बातचीत हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने विपक्ष को जवाब दिया, के बारे में ऊर्जा मंत्री विज ने प्रश्न करते हुए कहा कि यदि कोई भिन्न राय हो तो हमें अपने प्रधानमंत्री की बात माननी चाहिए या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बात माननी चाहिए या अमेरिका की बात माननी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब हमारी फौज युद्ध के संबंध में सब कुछ बोल दिया है जबकि सरकार बाद में आई है, क्योंकि फौज ने ब्रीफिंग की और सबके सामने पाकिस्तान को नाकों तले चने चबवा दिए। विपक्ष तब भी डिमोरलाइज बातें कर रहा है और सेना को डिमोरलाइज करना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष तो हमारे दुश्मनों के प्रवक्ता है। दुश्मन चाहे कही भी हो ये उन्हीं की भाषा बोलते है।

‘भारतीय को वापस लाने के लिए पूरी ताकत लगाएं’

भारतीय छात्र को ईरान से वापिस लाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले भी जहां-जहां लोग फंसे थे, चाहे अफगानिस्तान, रूस या अब ईरान में फंसे हों, तो मोदी जी के स्पष्ट आदेश है कि एक-एक भारतीय को वापिस लाने के लिए पूरी ताकत लगानी है और वे लगाते भी है।

मोदी और ट्रंप की बातचीत पर विदेश सचिव ने दिया ब्यान

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री मोदी की क्या बात हुई, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने जयराम रमेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद जयराम सोते रहते हैं, जबकि बाकायदा विदेश सचिव ने मीडिया में एक-एक बात बताई है तथा इस बारे में सब जगह प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है और सरकार की कम्प्यूनिकेशन भी चली गई है।

उन्होंने जयराम रमेश को सलाह देते हुए कहा कि जयराम रमेश पढ़े-लिखे हैं और वे इस बारे में पढ़ लें और पढ़ नहीं सकते तो सुन लें क्योंकि यह ब्यान हर टीवी चैनल पर चल रहा है।

‘खेदड-पानीपत में हम पावर प्लांट लगाने जा रहे हैं’

भूपेंद्र सिंह हुडा द्वारा वर्तमान राज्य सरकार की नाकामी के संबंध में दिए गए ब्यान के बारे में विज ने कहा कि हुड्डा साहब को नजर नहीं आता कि अभी हाल ही में यमुनानगर में 8 हजार करोड़ रुपए की थर्मल पावर प्लांट की यूनिट की आधारशिला रखी गई है।

इसी प्रकार खेदड़ और पानीपत में हम पावर प्लांट लगाने जा रहे हैं और इस बारे में हमारी लगभग तैयारी पूरी है। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष का काम बोलने का है परंतु पहले तोल लो, फिर बोलो।

’70 साल कांग्रेस ने देश को बेरोजगार रखा’

कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, क्योंकि 70 साल कांग्रेस ने राज किया और इन्होंने देश को बेरोजगार रखा लेकिन अब ये कुछ को नौकरी दे देंगें।