गुरदासपुर (पंजाब) — पंजाब के चर्चित गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उसके निजी बॉडीगार्ड की गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बटाला शहर के अर्बन एस्टेट इलाके में हुई, जहां रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस फायरिंग में जग्गू की मां हरजीत कौर (52) और बॉडीगार्ड करणवीर सिंह (29) की मौत हो गई।
घटना को बंबीहा गैंग से जुड़े अपराधियों ने अंजाम दिया है। दो हमलावरों के नाम सामने आए हैं — प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी, दोनों हरियाणा के निवासी हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस डबल मर्डर की जिम्मेदारी ली है। एक तीसरे गैंगस्टर डोनी बल बिल्ला का भी नाम पोस्ट में सामने आया है। पुलिस इसे Lawrence Bishnoi और Bambiha Gang के बीच चल रही गैंगवॉर से जोड़कर देख रही है।
फायरिंग का पूरा घटनाक्रम
गुरुवार रात 9:07 बजे, हरजीत कौर और करणवीर सिंह कार में बैठे थे। करणवीर ड्राइविंग सीट पर था और हरजीत उनकी बगल में बैठी थीं। तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और ड्राइवर साइड से कार पर फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर ही करणवीर की मौत हो गई, जबकि हरजीत को 6 गोलियां लगीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें हमलावरों की बाइक और फायरिंग की फुटेज देखी जा सकती है। पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
गैंगस्टरों की पोस्ट में दावा
तीनों गैंगस्टरों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में हत्या की “जिम्मेदारी” ली और लिखा कि करणवीर, गैंगस्टर जग्गू का सबसे खास आदमी था। वह “weapons और extortion money” संभालता था और गैंग की गतिविधियों को ऑपरेट करता था। साथ ही उन्होंने कहा कि यह हत्या उनके साथी गोरे बरयाड़ की हत्या का बदला है, जिसे लेकर उनके अनुसार करणवीर दोषी था।
पोस्ट में धमकी दी गई कि “अगर भविष्य में भी हमारा कोई भाई मारा गया, तो जवाब मिलेगा।” साथ ही उन्होंने लिखा – “यह न्यायिक हत्या है, और जिसने भी हमारे खिलाफ कुछ कहा है, वे तैयार रहें।”
मां अकेले रह रही थी किराए के मकान में
हरजीत कौर बटाला में किराए के मकान में अकेली रहती थीं। जग्गू भगवानपुरिया वर्तमान में Assam की Silchar जेल में बंद है। उसका दूसरा बेटा विदेश में रहता है और बेटी की शादी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, करणवीर सिंह, भिखीवाल गांव का रहने वाला था। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जग्गू भगवानपुरिया और गैंगवॉर की पृष्ठभूमि
जगदीप सिंह उर्फ़ जग्गू भगवानपुरिया, पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ 128 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें murder, extortion, weapons smuggling, narcotics और gang wars शामिल हैं।
साल 2022 में जब पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala की हत्या हुई थी, उस केस में जग्गू का नाम सामने आया था। तब उसने लॉरेंस बिश्नोई का साथ दिया था। लेकिन बाद में Goindwal Jail (Tarn Taran) में हुई गैंगवॉर में बिश्नोई गुट के हाथों जग्गू के दो साथी — मनदीप तूफान और मोहना मानसा मारे गए। इस घटना के बाद से जग्गू और लॉरेंस के बीच दुश्मनी और बढ़ गई।
मार्च 2025 में सुरक्षा कारणों से जग्गू को बठिंडा से असम की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। अब यह हमला उसी गैंगवॉर का हिस्सा माना जा रहा है।
पुलिस की जांच और सुरक्षा अलर्ट
Batala SSP सुहैल कासिम मीर ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने गैंगस्टर नेटवर्क, जेलों से होने वाली साजिशों और सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर कड़ी कर दी है।
जग्गू की मां और बॉडीगार्ड की हत्या से पंजाब में gang rivalry एक बार फिर सुर्खियों में है। पुलिस के सामने चुनौती है — इस हत्या का बदला और उससे होने वाली अगली हिंसा को रोकना।