
दिलजीत दोसांझ के समर्थन में कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने दिया बयान, बोले – “उसे कोई झुका नहीं सकता”
पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चर्चित फिल्म Sardar Ji-3 एक बार फिर विवादों के घेरे में है। फिल्म में एक पाकिस्तानी अभिनेत्री की भूमिका को लेकर कुछ संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस विरोध के बीच कई नेता और कलाकार Diljit Dosanjh के समर्थन में सामने आए हैं। जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक Pargat Singh ने भी दिलजीत दोसांझ का खुलकर समर्थन किया है और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
विधायक परगट सिंह ने स्पष्ट कहा कि “Diljit को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह दबने वाला नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जैसे कुछ लोग उन्हें (पारगट सिंह) दबाने की कोशिश करते हैं, वैसे ही दिलजीत को भी निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन, ना वह झुकते हैं, ना दिलजीत।
कलाकार का कोई धर्म या जात नहीं होता: परगट सिंह
विधायक ने कहा कि एक Artist की कोई जात या धर्म नहीं होती। कला का काम है जोड़ना, न कि बांटना। ऐसे विवादों में पड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुछ शक्तियां Punjab की राजनीति और Entertainment industry को Target करके माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं।
आप सरकार पर साधा निशाना: Vijay Inder Singla को क्लीन चिट पर उठाए सवाल
दिलजीत दोसांझ के समर्थन के अलावा, परगट सिंह ने AAP Government पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने कहा था कि उनके पास पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Vijay Inder Singla के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं, लेकिन अब उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। ऐसे में अब जनता किस पर भरोसा करे?
ड्रग्स मुद्दे पर सरकार को घेरा
Drugs Free Punjab का वादा 31 मई तक पूरा करने की घोषणा करने वाली सरकार पर भी परगट सिंह ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जुलाई शुरू हो चुका है लेकिन Drugs Network के खिलाफ न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई है, और न ही किसी बड़े तस्कर के घर पर Bulldozer Action लिया गया।
उनके अनुसार, सरकार ने केवल Shamlat Land पर कार्रवाई कर मीडिया में दिखाने का काम किया है। यदि प्रशासन ने किसी ड्रग्स तस्कर के घर पर कार्रवाई की है तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने इस सारे अभियान को “Political Drama” करार दिया, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके।
बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की स्थिति
Bikram Singh Majithia के खिलाफ Income Disproportionate Case को लेकर परगट सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस पर कोई विरोध नहीं करती। कानून के तहत जो कार्रवाई बनती है, वह होनी चाहिए। लेकिन, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने मजीठिया की गिरफ्तारी का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है।
लुधियाना में कांग्रेस की हार पर बयान
Ludhiana West By-Election में कांग्रेस नेता Bharat Bhushan Ashu की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए परगट सिंह ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है। उन्होंने माना कि कहीं ना कहीं पार्टी से चूक हुई होगी। साथ ही कहा कि जनता अब मौजूदा विधायक को चुनकर लंबित कार्य जल्द करवाना चाहती है।
पुलिस प्रशासन पर चिंता जताई
पुलिस की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए परगट सिंह ने कहा कि राज वही अच्छा होता है जिसमें अच्छे आदमी को कॉन्फिडेंस और बुरे को डर हो। लेकिन वर्तमान हालात इसके विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि कई थानों में बुरे तत्व कुर्सियों पर बैठे हैं और ईमानदार व्यक्ति डर से खड़ा है।
कांग्रेस पद से इस्तीफा पर दी सफाई
Congress Working President पद से इस्तीफा देने पर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। वह चाहते हैं कि पार्टी नए चेहरों को मौका दे और संगठन को और मजबूत बनाए।