
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज शनिवार को अमृतसर पहुंचे हैं। दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उनके साथ हैं। अमृतसर में कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान ने पानी को लेकर उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छह महीने पहले ही पंजाब ने पानी के कोटे को लेकर हरियाणा को चिट्ठी लिखी थी। लेकिन हरियाणा सरकार ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया।
जब उन्होंने अतिरिक्त पानी मांगा तो हमने मना कर दिया। सीएम ने आरोप लगाया कि पुरानी सरकारों से हरियाणा कभी भी पानी ले लेता था, लेकिन इस बार उन्हें ऐसा नहीं करने दिया तो भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड पर विवाद हुआ। अंत में हरियाणा उनके कोटे व समय के अनुसार ही पानी दिया गया है। उन्होंने पुरानी सरकारों पर तंज कसा कि पानी की रखवाली ऐसी होती है।
सीएम मान का अमृतसर में ट्रिलियम मॉल के पास उनका हेलिकॉप्टर लैंड किया। जिसके बाद वे सीधा ही अमृतसर में नई बनी महाराजा रणजीत सिंह लाइब्रेरी को देखने पहुंचे। लाइब्रेरी में मौजूद युवाओं से सीएम भगवंत मान ने बातचीत की।
इसके बाद वे सीधा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन हॉल में पहुंचे। यहां पिंगलवाड़ा से पहुंचे मूक-बधिर बच्चों ने सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और हरभजन सिंह ईटीओ को हाथ से बनी तस्वीरें देकर सम्मानित किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बन रही संपर्क सड़कों का वर्चुअल उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया।
तस्वीरों में देखें सीएम भगवंत मान का अमृतसर दौरा-