
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के तहत अब ब्राजील पहुंच गए हैं। यहाँ उन्हें भारतीय समुदाय ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया। पीएम मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ कई अहम बैठकों में भी शामिल होंगे।
रियो डी जेनेरियो में पारंपरिक नृत्य और गीतों से स्वागत
पीएम मोदी जब रियो डी जेनेरियो के गैलेओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो भारतीय प्रवासियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने लोकगीत गाए और नृत्य प्रस्तुत किए। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने पीएम मोदी के सामने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित गीत “ये देश नहीं मिटने दूंगा” पर एक सुंदर नृत्य भी पेश किया। पीएम मोदी ने भारतीयों से मिलकर बातचीत की और उनके जोश और लगन की सराहना की।
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform a special cultural dance based on the theme of Operation Sindoor as they welcome PM Modi
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/5fbCTBEucB
— ANI (@ANI) July 6, 2025
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील दौरे पर पहुंचे हैं। यह उनकी ब्राजील की चौथी यात्रा है। रियो डी जेनेरियो में वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वे अन्य देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।
ब्रासीलिया में होगी राजकीय यात्रा
ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी, ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया जाएंगे। वहाँ वे राष्ट्रपति लूला के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जैसे व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य इन सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
भारतीय समुदाय से जुड़े रहने पर खुशी जताई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ब्राजील पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने भारतीय समुदाय की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ब्राजील के भारतीय समुदाय ने बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह देखकर अच्छा लगा कि वे भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के लिए कितने उत्साहित हैं।”
पांच देशों की यात्रा पर हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर हैं। वे अब तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। अर्जेंटीना में उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ बैठक की थी। ब्राजील के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे और वहाँ की संसद को भी संबोधित करेंगे।