
पंजाब में गैंगस्टरों की गोलीबारी और हत्याओं की वारदातें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बीते 10 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 4 बड़ी वारदातों ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इन हमलों की जिम्मेदारी चार अलग-अलग गैंग्स ने ली है, लेकिन मकसद एक सा- फिरौती वसूलना और इलाके में वर्चस्व कायम करना।
इन घटनाओं में गैंगस्टरों ने न केवल टारगेट किलिंग को अंजाम दिया, बल्कि खुलेआम गोलीबारी कर दहशत भी फैलाई है। खास बात ये है कि इनमें बडे़ कारोबारियों और सिंगर-एक्टर को भी टारगेट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों से मोटी फिरौती वसूलने की कोशिश की गई।
लगातार बढ़ती घटनाओं पर विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है। पंजाब में कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने तो यहां तक कहा है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य को गोलियों और खून-खराबे के हवाले कर दिया है।
उधर, पंजाब पुलिस से रिटायर्ड पूर्व डीजीपी डॉ. DR भट्टी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- पंजाब सरकार और राज्य की पुलिस को गैंगस्टरों का प्रभाव कम करने के लिए प्रभावी रणनीति पर काम करना चाहिए। इसमें गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, उनके गैंग्स को आगे पनपने न दिया जाए।
पंजाब में पिछले 10 दिनों में हुईं 4 बड़ी वारदातों के बारे में जानिए…
26 जून 2025: जग्गू भगवानपुरिया की मां और साथी की हत्या गुरदासपुर में 28 जून को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके साथी करनवीर की हत्या कर दी गई। दोनों बटाला में घर के बाहर कार में थे, तभी 2 हमलावर बाइक पर आए और गोलियां चला दी। बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली।
पोस्ट में लिखा- डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभू दासूवाल और कौशल चौधरी ने इस हत्या को अंजाम दिया। करनवीर जग्गू का कामकाज संभालता था। उसे मार कर गोरा की हत्या का बदला लिया गया। अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।