
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पहली बार टेस्ट की बैटर्स रैंकिंग में टॉप सिक्स में पहुंचे हैं। बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में उन्होंने 15 स्थान की छलांग लगाई।
यह टेस्ट में गिल की अब तक की बेस्ट रैंकिंग है। एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने 269 और 161 रनों की पारी खेली थी। उन्हें इसी का फायदा मिला।
बल्लेबाजों की टॉप टेन रैंकिंग में तीन भारतीय हैं। यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत सातवें स्थान पर हैं।
बॉलिंग रैंकिंग में पेसर जसप्रीत बुमराह 32 हफ्ते से टॉप पर बरकरार हैं। ऑलराउंडर की लिस्ट में रवींद्र जडेजा लगातार 174 हफ्तों से नंबर-1 बने हुए हैं।
बैटिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के दो बैटर टॉप-2 में टॉप-10 में इंग्लैंड के ब्रूक नंबर-1 और रूट नंबर-2 पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे, भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ 184* और 88 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी 16 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 367* रनों की पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर 34 नंबर के फायदे के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बॉलर्स रैंकिंग में बुमराह अकेले इंडियन बॉलिंग रैंकिंग में पेसर जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं। वे इस पोजिशन पर लगातार 32 हफ्तों से बने हुए हैं।
एजबेस्टन में पहली पारी में सात विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज छह पायदान के फायदे के साथ 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं।