
नई दिल्ली। देश में आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है। कहते हैं सावन में बारिश न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। मौसम विभाग ने बताया है कि 11 जुलाई को दिल्ली में तेज़ और भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में भी तेज़ बारिश होने के आसार हैं।
किन राज्यों में आज होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में आज बारिश देखने को मिलेगी। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भारी बारिश के साथ हल्की-मध्यम बारिश: विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
खराब मौसम की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शाम के समय मौसम बिगड़ गया, जिसकी वजह से हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा।बुधवार शाम को खराब मौसम के चलते 6 विमानों को दिल्ली की जगह जयपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। इनमें गोवा से दिल्ली आ रहा अकासा एयर का विमान (क्यूपी 1629), भुज से दिल्ली आ रहा एअर इंडिया का विमान (एआई-814) और कोलकाता से दिल्ली आने वाला एअर इंडिया का विमान (एआई-2768) भी शामिल हैं। ये सभी विमान देर रात तक मौसम सुधरने का इंतजार करते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर खड़े रहे।