पटियाला : युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव कार से बरामद हुआ है। मृतक का गला तेजधार हथियार से रेता गया था। घटना पटियाला शहर की सिद्धू कॉलोनी से सामने आई है। मृतक की पहचान आनंद नगर बी गली नंबर 9 निवासी 21 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है।
रोहित के शव को देखकर साफ लग रहा था कि उसकी तेजधार हथियार से हत्या की गई है। फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।