
Alaska Earthquake: अमेरिका के अलास्का में बुधवार और गुरुवार की रात 2:07 बजे जोरदार भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 36 किलोमीटर गहराई में था। यह काफी उथला भूकंप माना जाता है।
क्यों खतरनाक होता है उथला भूकंप?
विशेषज्ञों के मुताबिक, गहराई में आने वाले भूकंपों की तुलना में उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं। इसका कारण यह है कि जब भूकंप का केंद्र सतह के ज्यादा पास होता है, तो उसकी ऊर्जा कम समय में ऊपर तक पहुँचती है। इससे धरती ज्यादा तेजी से हिलती है और इमारतों को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे भूकंप में जानमाल के नुकसान का खतरा भी ज्यादा होता है।
EQ of M: 7.3, On: 17/07/2025 02:07:42 IST, Lat: 54.91 N, Long: 160.56 W, Depth: 36 Km, Location: Alaska Peninsula.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/quwulTN5Yf— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 16, 2025
सुनामी की चेतावनी जारी
भूकंप के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने अलास्का के तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे ऊँचाई वाले स्थानों पर चले जाएँ। साथ ही उन्हें समुद्र तट और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
अलास्का में अक्सर आते हैं भूकंप
अलास्का दुनिया के सबसे ज्यादा सक्रिय भूकंप वाले इलाकों में से एक है। यहाँ का अलास्का-अलेउतियन सबडक्शन ज़ोन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप पैदा करने वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। पिछले सौ सालों में यहाँ कई बार तेज़ भूकंप आ चुके हैं। कई बार ये भूकंप समुद्री भूस्खलन और सुनामी का कारण भी बने हैं।
ज्वालामुखी भी बनाते हैं इसे खतरनाक
अलास्का प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से बहुत संवेदनशील इलाका है। यहाँ 130 से भी ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी हैं। पिछले 200 सालों में अमेरिका में जितने ज्वालामुखी फटे, उनमें से तीन-चौथाई अलास्का में ही हुए। यहाँ अमेरिका के अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा बड़े और शक्तिशाली भूकंप आते हैं।
आबादी पर खतरा
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि अलास्का की तीन-चौथाई से ज्यादा आबादी ऐसे इलाकों में रहती है जहाँ 7 या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आ सकता है। यही कारण है कि भूकंप के बाद लोगों को सतर्क रहने और ऊँचाई वाले इलाकों में जाने की सलाह दी जाती है।
अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं
खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि एजेंसियों ने आगे और झटके आने की संभावना जताई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।