
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।शुक्रवार सुबह भी कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले। पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। आज (शुक्रवार) सुबह पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। जैसे ही स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी हुई, तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
रोहिणी के दो स्कूलों को भी धमकी
- पश्चिम विहार के अलावा रोहिणी इलाके में भी दो स्कूलों को धमकी मिली।
- पहला स्कूल रोहिणी सेक्टर-3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल है।
- दूसरा स्कूल रोहिणी सेक्टर-24 में स्थित सोवरन स्कूल है।
- इन दोनों स्कूलों को भी शुक्रवार सुबह ईमेल मिला जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात लिखी थी।
20 से ज्यादा स्कूलों को धमकी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह अब तक 20 से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिल चुका है। इतने सारे मेल मिलने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग और बम स्क्वॉड की टीमें अलग-अलग स्कूलों में जाकर तलाशी कर रही हैं।
तलाशी और जांच जारी
पुलिस और जांच टीमों ने स्कूलों को खाली कराकर अच्छी तरह तलाशी लेना शुरू कर दिया है। अब तक ज्यादातर मामलों में ऐसा हुआ है कि यह केवल अफवाह निकली और बम जैसी कोई चीज़ नहीं मिली। कई बार जांच में पता चला कि मेल स्कूल के ही किसी छात्र ने मस्ती या बदला लेने के लिए भेजा था।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
दिल्ली में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल पहले भी कई बार मिल चुके हैं। बुधवार को दिल्ली के द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को इसी तरह धमकी भरे ईमेल मिले थे। मंगलवार को दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को भी धमकी दी गई थी। लगातार स्कूलों को धमकियां मिलने से बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल है।
पुलिस की लोगों से अपील
पुलिस का कहना है कि लोग घबराएं नहीं। अब तक की जांच में कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला है। पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है और इन धमकियों के पीछे किसका हाथ है, इसकी भी जांच हो रही है।